सावधान! यूजर्स की इन 5 गलतियों की वजह से ब्लास्ट हो सकता है फोन

आजकल स्मार्टफोन के बिना लोगों का एक काम हो पाना मुश्किल है. ऐसे में स्मार्टफोन की सही देखरेख काफी जरूरी है.

कई बार स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की खबरें आती हैं. जिसका कारण अक्सर यूजर्स की ही लापरवाही होती है.

ऐसे में स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स को अनजाने में भी कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. वरना फोन ब्लास्ट हो सकता है. आइए आपको बताते हैं...

स्मार्टफोन चार्ज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. डुप्लीकेट चार्जर से फोन चार्ज करने से बैटरी ब्लास्ट हो सकती है.

कभी भी फोन में जरूरत से ज्यादा हैवी गेम्स न इंस्टॉल करें. इससे बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है और फोन लगातार गर्म रहने लगता है. जिसके कारण बैटरी फट सकती है.

फोन का कवर चूज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कवर ज्यादा मोटा ना हो. क्योंकि इससे फोन की हीट बाहर रिलीज नहीं हो पाती है. जिसके कारण बैटरी में धमाका हो सकता है.

फोन के स्टोरेज का खास ध्यान रखें. फोन का स्टोरेज पूरी तरह से भर जाने के कारण बैटरी गर्म होने लगती है और फोन स्लो काम करने लगता है. इससे हीट जनरेट होने लगती है और बैटरी फट सकती है.

भूलकर भी अपना फोन जरूरत से ज्यादा गर्मी वाली जगह पर न रखें. इससे फोन में धमाका हो सकता है.