इन 5 सिग्नल से जानें आपका फोन मैलवेयर से इन्फेक्टेड है या नहीं

आजकल मैलेशियस ऐप्स में तेजी देखने को मिल रही है, जो फोन के लिए गंभीर खतरे पैदा कर रहे हैं. हैकर्स फोन के डेटा चुराने के लिए मैलेशियस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो हमारे फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती कि उनके फोन में मैलवेयर है या नहीं.

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन मैलवेयर से इन्फेक्टेड है या नहीं.

फोन में मौजूद वायरस कई बैकग्राउंड टास्क को चलाने की कोशिश करता है. ऐसे में अगर आपका तेजी से डेटा खत्म हो रहा तो ये मैलवेयर होने का संकेत है.

मैलेशियस ऐप्स बहुत अधिक एनर्जी लेते हैं. ऐसे में आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है.

सस्पीशियस पॉप-अप ऐड भी मैलवेयर होने का संकेत देते हैं.

अगर आपके होम स्क्रीन पर नए ऐप्स दिखते हैं जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है. तो ये भी मैलवेयर होने का संकेत देते हैं.

अगर आपके फोन के परफॉर्मेंस काफी स्लो हो गई है तो ये एक संकेत है कि आपका डिवाइस मैलवेयर से ग्रस्त है.