International News: जानिए कैसे Robot बना हत्यारा, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में आ चुके चौंकाने वाले मामले
आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोट का कब्जा दुनिया पर खतरा पैदा कर सकता है. फिर भी टेक्नोलॉजी लगातार डेवलप हो रही है.
टेक्नोलॉजी की मदद से रोबोट घर और कई तरह के काम कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये डर भी है कि मशीनें जल्द इंसानों पर हमला करना शुरू कर देंगी.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है. IFLScience की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1979 में एक रोबोट ने पहली दफा किसी इंसान को मार डाला था.
बता दें कि रॉबर्ट विलियम्स फ्लैट रॉक रोबोट द्वारा मारे जाने वाले पहले इंसान थे. ये घटना अमेरिका में हुई थी. 25 साल के रॉक मिशिगन के फोर्ड मोटर कंपनी में काम करते थे.
दस्तावेज के अनुसार घटना के दिन वह एक पार्ट्स-रिट्रीवल सिस्टम के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान कुछ मैटेरियल को एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाना था.
तब मशीन सही से काम नहीं कर रही थी. उन्हें लगा कि खराबी आ गई होगी. खराबी का पता करने विलियम्स वह शेल्फिंग यूनिट की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए.
तभी एक मैकेनिकल आर्म ने उन्हें पीछे से मारकर कुचल दिया. रोबोटिक सिस्टम ने विलियम्स को निर्जीव समझा. इसलिए उन्हें स्टोरेज यूनिट से हटा दिया.
इसके बाद साल 1983 में उनके परिवार ने इस भयानक घटना के लिए मशीन निर्माता लिटन इंडस्ट्रीज पर एक मुकदमा दायर किया.
उनका तर्क था कि मैकेनिकल आर्म पर्याप्त सेफ्टी डिवाइस के साथ इंस्टॉल नहीं किया गया. तब उन्हें 10 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिला. इसे 1984 में बढ़ाकर 15 मिलियन डॉलर कर दिया गया.
इसे 2 साल बाद 1981 में जापान में ऐसी घटना हुई, जब कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज प्लांट में 37 साल के कर्मचारी केन्जी उराडा को मैकेनिकल आर्म ने मार डाला. वह भी रोबोट का निरीक्षण कर रहे थे.
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार बीते साल दक्षिण कोरिया में भी एक रोबोट ने आदमी को कुचलकर मार दिया. वह भोजन के डिब्बों के बीच अंतर नहीं कर पा रहा था.
तब परोबोटिक आर्म ने सब्जियों के डिब्बे की जगह आदमी को गलती से पकड़ लिया. आर्म ने उसे कन्वेयर बेल्ट पर धकेल दिया. इससे उसका चेहरा और छाती मशीन में कुचल गया.
तब परोबोटिक आर्म ने सब्जियों के डिब्बे की जगह आदमी को गलती से पकड़ लिया. आर्म ने उसे कन्वेयर बेल्ट पर धकेल दिया. इससे उसका चेहरा और छाती मशीन में कुचल गया.
इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट का इस्तेमाल ढंग से न हो, तो ये जानलेवा भी हो सकता है.