Tesla अपने फीचर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इनमें ऑटोपायलट मोड से लेकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल है.
इसके अलावा, हाल ही में X पर पोस्ट कर कंपनी ने बताया और दिखाया कि कैसे टेस्ला कार का मालिक कार के साथ रास्ता शेयर कर सकते हैं.
आपको बता दें कि टेस्ला भारत में अपनी कारों के आयात के लिए भारत सरकार से डील डन कर रही है. इसके अलावा कंपनी 2026 तक भारत में अपना मैनूफ़ैक्चरिंग प्लांट्स भी लगा सकती है. ये ऐलान जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हो सकता है.
वीडियो में ये दिखाया गया है कि कैसे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके मालिक कार को मंजिल पर कैसे भेज सकता है.
इसके लिए उन्हें केवल टेस्ला ऐप पर लोकेशन डालना होगा. फिर कार खुद-ब-खुद उसे वहां पहुंचा देगी.
ये वीडियो तब सामने आया है जब टेस्ला पर गाड़ियों में बढ़ती हुई समस्याओं और ग्राहकों के नकारात्मक फीडबैक का आरोप लग रहा था.
ऐसा लगता है कि टेस्ला अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्वालिटी को लेकर पुरानी कंपनियों से रेस हार रहा है.
टेस्ला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि आप अपने स्मार्टफोन से गाड़ी को आसानी से रास्ता बता सकते हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले आपको अपने फोन के मैप एप पर वो जगह ढूंढनी है जहां आप जाना चाहते हैं. फिर वहां Share का बटन दबाना है और टेस्ला ऐप को चुनना है.
इतना करते ही आपकी चुनी हुई जगह कार की स्क्रीन पर आ जाएगी और गाड़ी आपको वहां ले जाने के लिए तैयार हो जाएगी.
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ आपके फोन में टेस्ला ऐप होना जरूरी है.
टेस्ला शुरू से ही बाकी कार कंपनियों से अलग रही है. ज्यादातर कंपनियां अपने गाड़ियों में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी चीजें लगाती हैं.
लेकिन टेस्ला ने ऐसा नहीं किया. टेस्ला ने अपनी गाड़ियों के लिए खुद का ही एक अलग सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाया है.