दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देशों में ईरान सबसे ऊपर है जहां पेट्रोल की कीमत ₹2.48/लीटर है.
वहीं दूसरे नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग का नाम शामिल है. जहां पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक ₹294.49/लीटर है.
इसके अलावा, तीसरे नंबर पर लीबिया का नाम आता है. लीबिया में पेट्रोल की कीमत ₹2.64/लीटर है.
दक्षिण अमेरिका में स्थित वेनेजुएला सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वेनेजुएला में पेट्रोल ₹3 रुपये प्रति लीटर है.
अंगोला में पेट्रोल की कीमत ₹28.47/लीटर है. यह अफ्रीका का एक बड़ा तेल प्रोडक्शन करने वाला देश है. तेल प्रोडक्शन होने की वजह से यहां पेट्रोल काफी सस्ता है.
दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में मिस्र छठे नंबर पर है. मिस्र में पेट्रोल की कीमत ₹29.25/लीटर है. मिस्र तेल प्रोडक्शन करने वाला और इस्तेमाल करने वाला देश है.
अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत ₹29.45/लीटर है. यह देश तेल और गैस का बड़ा प्रोडक्शन करता है.
वहीं कुवैत में पेट्रोल की कीमत ₹29.50/लीटर है. कुवैत के पास बहुत सारे तेल भंडार है जिससे यहां पेट्रोल बनाने की लागत दुनिया में सबसे कम है.
दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में तुर्मेनिस्तान नौंवे नंबर पर है. तुर्मेनिस्तान में पेट्रोल की कीमत ₹37.26/लीटर है.
मलेशिया में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यहां ₹39.80/लीटर है. मलेशिया दुनियाभर में तेल एक्सपोर्ट करता है जिससे वहां पर पेट्रोल की कीमतें कम रहती है.