गर्भवती महिलाएं भूलकर भी ना करें इन फलों का सेवन, हो सकता है नुकसान

प्रेग्नेंसी के दौरान जहां कुछ चीज़ों का सेवन करने से फायदा मिलता है, तो वहीं कुछ चीजें भ्रूण को नुकसान भी पहुंचाती है.

गर्भावस्था के दौरान कुछ फलों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

क्योंकि, इन फलों में पाए जाने वाले कुछ रसायन और यौगिक गर्भाशय की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकते हैं.

जिससे गर्भपात या प्री-टर्म डिलीवरी होने का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान के दौरान किन फलों का सेवन नहीं करना चाहिए.

प्रेगनेंसी में पपीता नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एन्जाइम पेपेन और पेप्टिन गर्भावस्था के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

प्रेगनेंसी के दौरान अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें ब्रोमेलेन नामक एक रसायन पाया जाता है जो गर्भावस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

अनानास में मौजूद ब्रोमेलेन एक प्रकार का फाइटोकेमिकल होता है जो गर्भाशय के मांसपेशियों में सिकुड़न पैदा करता है.

प्रेग्नेंसी के दौरान अंगूर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि अंगूर की पैदावार के दौरान उसमें पेस्टिसाइड्स छिड़के जाते हैं, जो प्रेग्नेंसी में सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अमरूद में बेहद पोषक तत्व पाए जाते हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी में इसका सेवन करने से मना किया जाता है, क्योंकि इससे कई कब्ज जैसी परेशानी हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.