इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत, यहां जानिए नियम
हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चुतर्थी तिथि को करवा चौथा का पर्व मनाया जाता है.
इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन जीने के लिए कठिन निर्जला व्रत रखती हैं.
इस साल करवा चौथा का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. शास्त्रों के अनुसार कुछ महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं...
करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियों को नहीं रखना चाहिए. ये व्रत केवल सुहागिन महिलाओं को करना चाहिए, क्योंकि ये पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए किया जाया है.
गर्भवती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इसमें अन्न-जल का सेवन नहीं किया जाता. ऐसे में ये बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
पीरियड्स के दौरान पूजा-पाठ करने की सख्त मनाही होती है. लेकिन करवा चौथ व्रत एक बार शुरू करने के बाद उद्यापन से पहले नहीं छोड़ना चाहिए.
ऐसे में महिलाएं पीरियड्स में व्रत तो रख सकती हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकती है. वो अपने पति से पूजा करवा सकती हैं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)