इस महाशिवरात्रि रहेगा लंबा वीकेंडे, घूम आइए ये जगहें

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को पड़ रहा है. 

भगवान शिव को समर्पित इस दिन पर लोग देवों के देव और मां पार्वती की पूजा करते हैं. 

शिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है, इसके बाद शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी भी है.

कई लोग लंबे वीकेंड में धूमने का प्लान बनाते हैं. 

आज आपको शिवरात्रि की छुट्टी में घूमने की कुछ जगहों के बारे में बताएंगे. 

घूमने के लिए आप वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जा सकते हैं, जहांं पर शिवरात्रि के दिन काफी संख्या में लोग आते हैं. 

काशी विश्वनाथ के साथ आप वाराणसी में शाम की गंगा आरती भी देख सकते हैं. 

इस लंबे वीकेंड के दौरान आप महाकालेश्वर मंदिर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं. 

इसे शिव की धार्मिक नगरी तक पुकारा जाता है. यहां मौजूद ये मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

महाशिवरात्रि की छुट्टी में आप बैद्यनाथ धाम भी जा सकते हैं. यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

झारखंड के देवघर में स्थित इस मंदिर में भारी संख्या में लोग आते हैं.