फोन से डिलीट हो गई हैं फोटो तो न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
कई बार आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि उनके फोन से फोटो डिलीट हो गई है. जो लोगों के लिए बहुत खास होती हैं.
कभी-कभी तो गलती से पूरा फोल्डर डिलीट ही डिलीट हो जाता है. ऐसे में आपको फोटो रिकवर करने के लिए परेशान नहीं होना है.
यहां हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिकवर कर सकते हैं.
सभी एंड्रॉयड फोन में ट्रैश फोल्डर होता है, जहां डिलीट की हुई फोटो और वीडियो सेव हो जाती हैं.
यह ट्रैश फोल्डर आपको गैलरी में मिल जाएगा. किसी-किसी स्मार्टफोन में यह फोल्डर बिन के नाम से भी मिल सकता है.
यहां आपको फोन से डिलीट हुई सारी फोटो और वीडियो मिल जाएंगी.
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें फोटो डिलीट होने के 30 दिनों बाद तक ही रुकती है. इसके बाद संभव है कि फोटो रिकवर न हो.
आप Google Photos से भी फोटो रिकवर कर सकते हैं.
Google Photos से फोटो रिकवर करने के लिए Library ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां आपको कई फोल्डर दिखेंगे. आपको बिन ऑप्शन को चुनना है.
इस पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट हो चुकी सभी फोटो और वीडियो मिल जाएंगी. आप जिसे चाहें रिस्टोर कर सकते हैं.