बार-बार जीभ का कटना शुभ या अशुभ? जानिए किस बात का देती है संकेत

खाते समय या बोलते समय जीभ का कटना बहुत ही सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्‍योतिष शास्‍त्र में इसके कुछ और भी मायने हैं.

दरअसल, ज्‍योतिष शास्‍त्र में जीभ कटने को लेकर कुछ खास संकेत बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि जीभ कटने का क्या मतलब होता है...

अगर आपकी जीभ अचानक बहुत तेज से कट जाए, तो ये इस बात का संकेत देती है कि आपके आसपास कोई खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.

अगर आपकी जीभ थोड़ी ही देर में एक से ज्‍यादा बार कट जाए, तो इसका मतलब है कि आपमें अनुशासन की कमी है. या फिर आप कोई गलती दोहरा रहे हैं. ऐसे में वो गलती दोबारा करने से बचें.

अगर आपकी जीभ बार-बार कटती है, तो ये इस बात का संकेत देती है कि आप अपनी बातों पर लगाम लगाएं. किसी और के राज दूसरों को न बताएं. पीठ पीछे लोगों की बातें ना करें.

जीभ कटना इस बात का संकेत देता है कि आप नकारात्‍मकता से दूर होकर सकारात्‍मकता की ओर बढ़ रहे हैं.

सपने में जीभ कटने का मतलब होता है कि आपको अपनी वाणी पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वरना भविष्य में अपनी वाणी के कारण आप मुश्किलों में फंस सकते हैं.

खाना खाते समय जीभ कटने का मतलब है कि आपमें धैर्य की कमी है.

अगर नींद में जीभ कट जाए तो ये इस बात का संकेत देती है कि आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. आपके शब्द लोगों का दिल दुखा रहे हैं.