2040 तक ये 5 देश अर्थव्यवस्था के मामले में रहेंगे सबसे आगे, जानिए भारत किस स्थान पर

कोरोना महामारी के बाद दुनिया को कई तरह के संकट का सामना करना पड़ा था, जिसमें सबसे बड़ी थी अर्थव्यवस्था.

लॉकडाउन के कारण इंटरनेशनल लेवल पर व्यापार ठप हो गए थे. लेकिन कोरोना के बाद दुनिया फिर से पटरी पर आ गई.

इस बीच एक चौंकाने वाले रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 2040 तक कौन से वो 5 देश होंगे जो अर्थव्यवस्था के मामले में आगे रहेंगे.

रिपोर्ट में जिक्र किए उन देशों में भारत भी है. आइए जानते हैं कौम से देश 2040 में होंगे सबसे अमीर...

2040 तक चीन ट्रिलियन डॉलर की  GDP के साथ अर्थव्यवस्था के मामले में सबसे आगे रहेगा.

वहीं, 2040 तक अमेरिका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएगा. अमेरिका को 2040 में $ 32 ट्रिलियन की GDP होने की उम्मीद है.

इस लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. 2040 तक भारत की GDP 13.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

वहीं, अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी 2040 तक चौथे स्थान पर होगा. इसकी GDP 5.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है.

वहीं, पांचवें स्थान पर जापान का नाम रहेगा. जापान की GDP 5.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.