Traffic Challan: कभी नहीं कटेगा चालान, बस इन बातों का रखें ध्यान 

मौजूदा समय में देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ ही जेल भी हो सकती है.

साल का आखिरी महिना आ गया है और लोगों को वाहनों के चालान कटने का डर सताने लगा है.

आपको डरने की जरूरत नहीं है. आइए बताते हैं ट्रैफिक पुलिस जब आपका चालान काटती है तो आपके क्या अधिकार हैं.  

अगर आप भी मोटरसाइकिन, कार, ट्रक या अन्य किसी भी तरह का वाहन चलाते हैं, तो आपको चालान को लेकर इस जानकारी का होना बेहद जरुरी है.

कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गलत तरीके से चालान काट देते हैं या वो पुलिसकर्मी चालान काटते हैं, जिनको ये अधिकार नहीं है.

ओवरस्पीडिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिकर्मी आपको रोकते हैं जबकि आप तय स्पीड में अपना वाहन चला रहे थे.

अगर गलतफहमी के कारण आपका चालान कट जाता है, तो कोर्ट का चालान करने की बात कहें, ताकि ओवरस्पीडिंग का सबूत पुलिस को दिखाना पड़ेगा. तब कोर्ट चालान माफ कर देगा.

112 पीसीआर के पुलिसकर्मी चालान नहीं काट सकते है. ये केवल कानून व्यवस्था कायम रखने और गशत लगाने का काम करती हैं. चालान सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही काट सकती है.

चालान से बचने के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट साथ रखें. इसके अलावा स्पीड लिमिट का हमेशा ध्यान रखें.

कार में बैठने बाद सीट बेल्ट जरूर पहने और उसके बाद ही कार स्टार्ट करें. बिना हेलमेट के टू-व्हीलर्स बिलकुल न चलायें, हमेशा ISI मार्क हेलमेट का ही इस्तेमाल करें.

शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं. मोबाइल पर बात नहीं करें. ओवरलोडिंग करने से बचें.