Quiz Time: भारत का राष्ट्रीय पक्षी तो मोर है, क्या आप जानते हैं अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम?
आइए आपको बताते हैं अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम क्या है.
अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बाल्ड ईगल बर्ड है.
अमेरिका ने 1782 में बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया
इस पक्षी की भयंकर सुंदरता और गर्वित स्वतंत्रता अमेरिका की शक्ति और स्वतंत्रता का सही प्रतीक है.
इस प्रजाति के पक्षी की पहली बड़ी गिरावट संभवतः 1800 के दशक के मध्य से अंत तक शुरू हुई, जो जलपक्षियों, तटीय पक्षियों और अन्य शिकार की गिरावट के साथ मेल खाती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.