Quiz Time: दुनिया की एकमात्र ऐसी कौन सी जगह है, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक बूंद?

आइए हम आपको बताते हैं दुनिया की ऐसी कौन सी जगह है, जहां आज तक बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी है.

मध्यपूर्व एशिया के देश यमन में अल-हुतैब नाम का गांव है जहां आजतक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है.

अल-हुतैब गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिमी हिस्से में स्थित है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर गांव में बारिश क्यों नहीं होती.

इसका मुख्य कारण समुद्रतल से गांव की ऊंचाई है. ये गांव लगभग 3200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

अगर हम बात करें, तो बादलों के बनने की प्रकिया लास्ट 2000 मीटर की ऊंचाई तक संभव है. वहीं, गांव इससे काफी ऊंचाई पर बसा है.

अनुमान लगाने पर पता चला कि बादल इस गांव से काफी नीचे बनते हैं. इस कारण गांव में बरसात का नामोनिशान नहीं है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.