यूपी की बेटी बनेगी दिल्ली की सीएम, मिर्जापुर से है खास जुड़ाव

बीते मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया.

जिसके बाद आप के विधायक दल के बैठक में आतिशी मार्लेना का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल किया गया है.

बता दें कि आतिशी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के बाद आम जनता पार्टी की सबसे भरोसेमंद नेता रही हैं.

वर्तमान में आतिशी शिक्षा, संस्कृति , पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री का कार्यभार संभाल रही हैं.

आतिशी यूपी के मिर्जापुर जिले के मझवां विकास खंड के ग्राम अनंतपुर की बहु हैं. उनकी शादी प्रोफेसर पंजाब सिंह के आईआईटियन पुत्र प्रवीण सिंह से हुई थी.

साल 2013 में आतिशी आप से जुड़ी थीं. वो 2015-2018 तक दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया की पर्सनल सलाहकार भी रहीं.

साल 2019 में आतिशी लोकसभा चुनाव भी लड़ी थीं, जिसमें वो तीसरे नंबर पर रहीं. साल 2020 में आतिशी कालकाजी से विधायक चुनीं गईं.

वहीं, मनीष सिसौदिया के जेल जाने के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी एक प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरीं.

बता दें कि आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह है और माता का नाम तृप्ति है. वे दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.

आतिशी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेन से किया है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

आतिशी के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, उनके पिता मार्क्स और लेनिन से प्रभावित थे. ऐसे में उन्होंने इन दोनों शब्दों को मिलाकर आतिशी का सरनेम मार्लेना’ रख दिया.