अनिल कपूर की तरह भारतीय सेना भी बन जाएंगे Mr. India, IIT कानपुर ने तैयार किया खास मैटेरियल
आज के दौर में भी अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया लोगों के दिलों पर राज करती है. इस फिल्म में एक्टर जादुई घड़ी पहनकर गायब हो जाते हैं.
फिल्म के आने के बाद बच्चों में ये इच्छा होती थी कि काश ये सच में संभव हो पाता.
लेकिन आपको बता दें कि अब ऐसा रियल लाइफ में संभव है. दरअसल, IIT कानपुर ने भारतीय सेना के लिए एक खास मेटा मैटेरियल तैयार किया है.
ये मैटेरियल भारतीय सेना को दुश्मन के रडार से बचाएगा. इस कपड़े को पहनने के बाद सेना मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाएंगे.
आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए ‘एनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार किया है, जिससे दुश्मनों को आसानी से मात दिया जा सकता है.
ये मेटा मटेरियल सेना के बंकर, टैंक, जहाज को दुश्मनों की आंखों से ओझल कर सकता है.
सोशल मीडिया पर लोग इस खास तकनीक की तुलना मिस्टर इंडिया से कर रहे हैं.
इस मेटा मटेरियल को IIT कानपुर के 3 वरिष्ठ प्रोफेसर कुमार वैभव श्रीवास्तव, प्रो. एस अनंत रामा कृष्णा, और प्रो. के रामकुमार ने तैयार किया है.