OMG! इस देश में हमेशा टीवी चलाकर रखते हैं लोग, जानिए वजह

हमने आज तक सभी के घरों में यही देखा है कि, लोग कुछ देर या कुछ घंटे टीवी, गाना, चलाकर मुड फ्रेश करते हैं.

हर घर में रात के सोते समय लाइट, टीवी वगैरह बंद कर दी जाती है और लोग चैन की नींद सोते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां लोग कभी भी टीवी नहीं बंद करते हैं और ना ही वो रात में चैन से सो पाते हैं.

बता दें कि इस जगह का नाम येऑन्गपेयॉन्ग है. ये दक्षिण कोरिया में स्थित एक छोटा सा द्वीप है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येऑन्गपेयॉन्ग के लोगों को हर वक्त सतर्क रहना पड़ता है.

दरअसल, येऑन्गपेयॉन्ग दक्षिण कोरिया के दुश्मन देश उत्तर कोरिया से केवल 3 किमी की दूरी पर ही है.

यहां के लोगों को हर वक्त डर सताता है कि उत्तर कोरिया पूरे द्वीप को तबाह कर सकता है.

ऐसे में ये लोग हमेशा टीवी चलाकर सोते हैं, ताकि उन्हें गहरी नींद ना आए और वो आपात स्थिति के लिए अलर्ट रहें.