शांत चेहरा और दूरदर्शी आंखें, इन तस्वीरों से जानिए PM Modi के जीवन की कहानी
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे. साधारण निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में पीएम मोदी ने आज दुनियाभर में अपार लोकप्रियता हासिल की है.
आज हम आपको पीएम मोदी की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरे दिखाएंगे, जो उनके शून्य से शिखर तक का सफर बयां करती हैं...
पीएम मोदी के बचपन की इस तस्वीर को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि ये बच्चा दुनियाभर में अपने देश की ताकत बढ़ाएगा.
17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मे नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे.
नरेंद्र मोदी अक्सर अलग-अलग जगहों पर घूमने जाया करते थे. लोगों को देखते थे, उनसे सीखते थे. उन्हें साधु-संतों की संगत काफी पसंद थी.
साल 1971 में नरेंद्र मोदी आरएसएस में शामिल हो गए और इमरजेंसी के दौरान उन्होंने लोगों की सेवा की है.
आरएसएस के शुरुआती दिनों उन्हें कार्यालय की सफाई करनी पड़ती था, वरिष्ठ सहयोगियों के लिए चाय नाश्ता बनाना पड़ता था.
1974 में आपातकालीन शासन की घोषणा के दौरान मोदी गुजरात में थे. वो यहां पर भेष बदलकर जगह-जगह घूमा करते थे और केंद्र सरकार के खिलाफ पुस्तिकाएं छापकर दिल्ली भेजा करते थे.
मोदी ने राजनीति में आने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.
मोदी की कार्यकुशलता ने काफी प्रशंसा बटोरी. उनकी लगन को देखते हुए उन्हें भाजपा की गुजरात इकाई में आयोजन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
उनके राजनीति सफर का सबसे सफल पल तब आया, जब उन्होंने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
साल 2002 में मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई थी और इस बार उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिला.
वहीं, साल 2014 में उन्होंने देशभर में लोकप्रियता हासिल की और वो देश के प्रधानमंत्री बन गए.