धोनी-कोहली को पछाड़ ये खिलाड़ी बनीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय; देखिए टॉप 10 रैंकिग
साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट जारी की गई है.
इस लिस्ट में फिल्म स्टार, राजनेता नहीं, बल्कि टॉप 10 में पांच स्पोर्ट्स स्टार्स का नाम शामिल था.
लेकिन आप ये लिस्ट देखकर हैरान हो जाएंगे, क्योंकि इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेट सितारों का नाम नहीं है.
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहलवान विनेश फोगाट हैं.
वहीं, स्पोर्ट्स पर्सन के मामले में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा बल्लेबाज शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा को भी गूगल पर काफी सर्च किया गया.
वहीं, 10वें नंबर पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन हैं.
टॉप 10 में शामिल अन्य नामों में राजनेता नीतीश कुमार और चिराग पासवान, अभिनेता पवन कल्याण, पूनम पांडे और राधिका मर्चेंट शामिल हैं.