घर के बाहर लोग क्यों लटका रहे लाल पानी की बोतल? कहीं कोई टोटका तो नहीं?
नजर से बचने के लिए अक्सर लोग अपने घरों के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी घर के बाहर नीले या लाल रंग के पानी की बोतल को लटकाते देखा है.
कई राज्यों में लोग अपने घर के बाहर नीले या लाल रंग के पानी से भरी बोतलें लटका रहे हैं. ऐसे में ये एक रहस्य बना हुआ है कि आखिल लोग क्यों ऐसा कर रहे हैं.
दरअसल, लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं और उनका मानना है कि इन बोतलों को टांगने से कुत्ते आसपास नहीं आते हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा भी दावा कर रहे हैं कि इन रंगीन बोतलों से कुत्ते डरकर भाग जाते हैं.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस भ्रम में कितनी सच्चाई है और जानते हैं कि विज्ञान इस बारे में क्या कहता है.
विज्ञान के अनुसार, कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं. ऐसे में उन्हें कोई भी रंग, जैसे नीला या लाल रंग दिखाई नहीं देता है.
विज्ञान में इस तरह के दावों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इन रंगों को देखकर कुत्ते नहीं भागते हैं.
कुत्ते अपनी गंध और आवाजों के आधार पर किसी स्थान या व्यक्ति को पहचानते हैं, न कि रंगों के आधार पर.
ऐसे में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इन दावों में थोड़ी भी सच्चाई नहीं है.