इस देश में बैन हैं पीले कपड़े, नियम का उल्लंघन करने वालों को हो जाती है जेल
पीला रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में ये काफी शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म के लोग किसी भी शुभ काम में पीले रंग के कपड़े पहनते हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पीले रंग के कपड़े पहनना प्रतिबंध है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
दरअसल, आप मलेशिया में भूलकर भी पीले रंग के कपड़े नहीं पहन सकते हैं.
साल 2016 में मलेशिया में पीले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया गया था.
इसके पीछे की वजह ये है कि साल 2016 में हजारों लोगों ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनकर मलेशिया के कुआलालंपुर की सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाकी से इस्तीफे की मांग की थी. उसी दौरान से यहां पर पीला रंग सरकार के विरोध का प्रतीक माना जाता है.
लोगों ने अपनी टी-शर्ट पर BERSIH लिखा था. जिसका मतलब है साफ-सुथरा या क्लीन एंड फेयर इलेक्शन.
इसी कारण यहां पीले रंग के कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे जेल हो सकती है.