Quiz Time: ऐसी क्या चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर काली, शाम को नीली और रात को सफेद हो जाती है?

आइए आपको बताते हैं वह कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर काली, शाम को नीली और रात को सफेद हो जाती है.

दरअसल, उस अजब-गजब चीज का नाम शैवाल है. 

Algae सुबह के समय हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है.

आपने पौधों के ऊपर, नलों, पानी की टंकियों, तालाबों, चट्टानों और दूसरे नम स्थानों पर हरे रंग की कालीन जैसी परतें देखी होंगी. उसे शैवाल कहते हैं. 

शैवाल जीवित, यूकेरियोटिक और प्रकाश संश्लेषक जीव हैं. शैवाल जलीय जीव हैं, जिनमें प्रकाश संश्लेषण करने की क्षमता होती है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.