Quiz Time: क्या आप जानते हैं पीले रंग की नदी किस देश में बहती है?
आइए आपको बताते हैं पीले रंग की नदी किस देश में बहती है.
चीन में बहने वाली 'हुआंग ही' नदी पीले रंग की नदी है.
आपको बता दें कि इसे ह्वांगहो या ह्वांगहे या ह्वांगहा नदी भी कहते हैं. इसे पीली नदी भी कहा जाता है.
दरअसल, हुआंग-ही नदी लम्बाई के हिसाब से यह विश्व में सातवां स्थान रखती है.
पीली नदी का बेसिन का रूप "चीनी सभ्यता का उद्गम स्थल" कहा जाता है.
इसे विश्व की सबसे अधिक विश्वासघती नदी भी कहा जाता है.
इसे विश्व की सबसे अधिक विश्वासघती नदी भी कहा जाता है. यह नदी पहाड़ों में 4600 मीटर यानी 15,000 फीट की ऊंचाई से शुरू होती है और बोहाई समुद्र में मिलकर समाप्त होती है.
पीली नदी का बेसिन, जो पीले रंग की मिट्टी से भरा है, प्राचीन चीनी सभ्यता का जन्मस्थान था और आज भी चीन के लिए महत्वपूर्ण है.