Quiz Time: कितने साल का हुआ WWW, जानिए कब मनाया जाता है वर्ल्ड वाइड वेब दिवस?
एक अगस्त को 33 साल पहले इंटरनेट पर ट्रिपल डब्ल्यू (WWW) की शुरुआत हुई. इसने दुनियाभर की जानकारी को कंप्यूटर पर समेट दिया.
इसके आने से पलभर में कोई जानकारी इंटरनेट से हासिल होने लगी. क्या आप इसका फुल फॉर्म जानते हैं.
ट्रिपल डब्ल्यू बनाने का श्रेय ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली को जाता है. उन्होंने 1 अगस्त 1991 में घोषित तौर पर इसकी शुरुआत की.
आइए आपको बताते हैं इसका फुल फॉर्म और इसकी कहानी. कई लोगों को कंफ्युजन है कि ये 3 डब्ल्यू और इंटरनेट एक ही चीज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. ये अलग-अलग हैं.
आपको बता दें कि इसका फुल फॉर्म 'वर्ल्ड वाइड वेब' है. हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब दिवस मनाया जाता है.
ये इंटरनेट पर जानकारी का विशाल संग्रह है. दूसरे शब्दों में ये ऑनलाइन पेजों का एक नेटवर्क है. ये हाइपरलिंक्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.
इन पेजों का समूह वेबसाइट बनाता है. इन वेब पेज को देखने के लिए ब्राउज़र पर URL डालना पड़ता है. इसके बाद HTTP का उपयोग करके पेज को एक्सेस किया जाता है.
आपको बता दें कि वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली ने WWW को 1991 में दुनिया के लिए खोला, लेकिन वह साल 1989 से ही एक छोटे दायरे में इस पर काम शुरू कर चुके थे.
वह इसे विकसित करने की प्रक्रिया में लगे थे. WWW आने के बाद एक क्लिक ने दुनिया भर की साइट्स पहुंचने लगी. इसने सभी का काम आसान कर दिया.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.