Quiz Time: क्या आप जानते हैं अंतरिक्ष में इंसान हो जाता है लंबा?       

आइए आपको बताते हैं अंतरिक्ष में इंसान हो जाता है लंबा

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से मुक्त होने पर आपकी रीढ़ की हड्डी थोड़ी सी खिंच जाती है, जिससे आप कुछ इंच लंबे हो जाते हैं.

इसकी वजह ये है कि उन पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कोई असर नहीं रहता है, जिससे उनका कद बढ़ जाता है.

हालांकि, ये अस्थायी है और जमीन पर लौटने के कुछ ही महीनों के भीतर कद वापस पहले जैसा हो जाता है.

अगर आपकी भविष्य में स्पेस में जाने की मंशा हो, तो सोडा या कोक पीने का मोह एकदम छोड़ दीजिए. 

स्पेस में ग्रेविटी न होने की वजह से गैस के बुलबुले निष्क्रिय पड़े रहते हैं. सोडा पीने के बाद भी डकार नहीं आती है

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.