Quiz Time: क्या आप जानते हैं कौन सा ऐसा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ सकता है?

आइए आपको बताते हैं ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ सकता है.

दरअसल, आपने कई पक्षियों को आगे की तरफ से उड़ते देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी ऐसा है, जो पीछे की तरफ से रिवर्स गियर में आसमानी उड़ान भर सकता है. 

इस पक्षी में शानदार उड़ान भरने की खास क्षमताएं हैं. आइए इस अद्भुत पक्षी के बारे में आपको बताते हैं.  

इस पक्षी का नाम हमिंगबर्ड है. इसके कई रहस्य ऐसे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. ये बर्ड अपने पंखों को तेजी से फड़फड़ाते हैं. इससे गुंज पैदा होती है. 

हमिंगबर्ड की गति 80 बीट प्रति सेंकेड तक की हो सकती है. इस दौरान उनका दिल 1260 बीट प्रति मिनट की दर से धड़कता है. 

फिलहाल, ऐसे तेज गति किसी दूसरे पक्षी की नहीं है. इसलिए हमिंगबर्ड बाकी पक्षियों से बिल्कुल अलग है.

हमिंगबर्ड का शरीर बहुत छोटा होता है. इसलिए ये दुनिया का सबसे छोटे प्रवासी पक्षी भी है. ये 7.5-13 सेमी लंबा हो सकता है. इनका वजन महज 4-8 ग्राम होता है. 

फुर्तीले हमिंगबर्ड का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है. जानकारी के अनुसार मादा हमिंगबर्ड 12 साल तक जी सकती है. इनके आकार के मुताबिक इनकी उम्र बहुत ज्यादा है.

हमिंगबर्ड में उड़ान के दौरान नियंत्रण क्षमता आ जाती है, जो इन्हें दूसरे बर्ड से अलग करती है. इसके पंखों और मांसपेशियों की खास संरचना इनकी मददगार होती हैं. 

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.