Quiz Time: क्या आप जानते हैं किस देश के लोग करते हैं बिल्ली की तरह पूजते हैं?
आइए आपको बताते हैं किस देश के लोग करते हैं बिल्ली की तरह पूजते हैं.
दरअसल, इजिप्ट (Egypt) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.
ऐसा इसलिए भी कि प्राचीन मिस्र के धर्म में बिल्लियाँ विभिन्न देवी-देवताओं का प्रतीक और प्रतिनिधित्व करती थीं.
मिस्र के लोग पुराने साम्राज्य के पहले राजवंश से ही बिल्लियों की पूजा करते आ रहे हैं.
मिस्र में बिल्लियों को पवित्र माना जाता है. प्राचीन मिस्र में, बिल्ली की देवी बास्टेट को घर, खुशी, और बच्चे की रक्षा की देवी के रूप में पूजा जाता था.
आज भी, इजिप्ट में कई लोग बिल्लियों को पवित्र मानते हैं और उन्हें घर में पालते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.