Quiz Time: क्या आप जानते हैं दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती?

आइए हम आपको बताते हैं दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है.

नौकरीपेशा इंसान को पूरे सप्ताह में रविवार के दिन का इंतजार होता है. क्योंकि इस दिन आमतौर पर अधिकांश लोगों की छुट्टी होती है.

321 ई. में सम्राट कॉन्सटेंटाइन ने रविवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. 

उन्होंने यह आदेश दिया था कि सात दिन के आधिकारिक रोमन सप्ताह में रविवार को सार्वजनिक अवकाश का दिन बना देना चाहिए. 

उन्होंने इसके लिए पहला नागरिक कानून पेश किया था. 

हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि किसान काम कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इसके बाद ये अवधारणा यूरोप में फैली थी. 

जब यूरोप और अमेरिका की बहुसंख्य आबादी क्रिश्चियन होती चली गई तो वो इस दिन चर्च जाकर वहां प्रार्थना करने लगे थे.

आपको बता दें कि यमन ऐसा देश है, जहां रविवार के दिन छुट्टी नहीं होती है.