Quiz Time: क्या आप जानते हैं किस देश में सूरज हरे रंग का नजर आता है?
आइए आपको बताते हैं किस देश में सूरज हरे रंग का नजर आता है.
दरअसल, हरे रंग का सूरज दिखना दुर्लभ प्रकाशीय घटना है.
इसे किसी भी देश में देखा जा सकता है, लेकिन यह सबसे ज्यादा अमेरिका के हवाई में ऐसा होता है.
हरा सूर्य नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, अलास्का (संयुक्त राज्य अमेरिका) और कनाडा के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है.
अलास्का ऐसा देश है जहां मई से जुलाई अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता.
फिनलैंड में गर्मी के मौसम में करीब 73 दिनों तक यानी 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है. यहां भी रात का अंधेरा देखने को नहीं मिलता है.