Quiz Time: कहां पाई जाती है भारत की सबसे बड़ी तितली, जानिए कैसे हम दुनिया में बेहतर?
आइए आपको बताते हैं भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
दरअसल, भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.
भीमताल उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां आप तितलियों के कलेक्शन बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर में देख सकते हैं.
भीमताल झील से लगभग 8 किमी ऊपर जून स्टेट में बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर स्थित है. पीटर स्मिथ चेक द्वारा इस सेंटर का निर्माण किया गया है.
यहां भारत समेत दुनिया के कई हिस्सो में पाई जाने वाली तितलियों की कई प्रजातियां मौजूद हैं.
तितलियों का कलेक्शन रिसर्च के लिए रखा गया है. यहां आपको भारत की सबसे बड़ी तितली गोल्डन बर्ड विंग और उत्तराखंड की राज्य तितली कॉमन पीकॉक भी आपको देखने को मिल जाएगी.
बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर में कई बेसिक और एडवांस कोर्स चलाए जाते हैं. ताकि यहां आम लोग आकर तितलियों के बारे में जान सकें.
पीटर स्मिथ चैक बताते हैं की जिस तरह भाषा के शब्दों की जानकारी के लिए शब्दकोश की जरूरत होती है. उसी प्रकार कीटों की जानकारी के लिए भी कीटों के कलेक्शन सेंटर की जरूरत है.
पीटर स्मिथ की मानें, तो यूरोपीय देशों में तितलियां और कीट पतंगे विलुप्त होने के कागार पर हैं. कई देशों में तितलियां विलुप्त भी हो चुकी हैं.
भारत में साल 1880 में अग्रेजों ने कई जगह रिजर्व फॉरेस्ट बनाए. इसलिए भारत में तितलियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई.
उन्होंने बताया कि तितलियों के मरने की सबसे बड़ी वजह जंगलों की आग है. उत्तराखंड हिमालयी राज्य है. इसलिए यहां तितलियों की कई प्रजातियां मिलती हैं.