Quiz Time: क्या आप जानते हैं किस जानवर की आवाज होती है सबसे तेज?  

शेर की दहाड़ता और हाथी की चिंघाड़ता सुनकर सभी की घिग्घी बंध जाती है. क्या आप जानते हैं एक ऐसा जीव है, जिसकी बुलंद आवाज का मुकाबला करना काफी मुश्किल है. 

आपको बता दें कि वो जीव दुनिया का सबसे बड़ा जानवर यानी ब्लू व्हेल है. इसकी आवाज धरती के सभी प्राणियों में सबसे तेज होती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लू व्हेल की आवाज असल में उसकी धड़कन, घुरघुराहट, कराह और विलाप की आवाज होती हैं.

खास बात ये है कि ब्लू व्हेल की आवाज 188 डेसिबल तक जा सकती है. 

दरअसल, भारी भरकम ब्लू व्हेल एक जेट इंजन से ज्यादा शोर करती है. इसकी आवाज इतनी तेज है कि इंसान के कान के पर्दे भी फाड़ सकती है.

आपको बता दें कि ब्लू व्हेल अकेले रहती हैं. केवल प्रजनन के समय ब्लू व्हेल  ये प्रवास  बाकी ब्लू व्हेल्स के संपर्क में आती है.

विशाल समुद्र में बात करने के लिए ब्लू व्हेल भयानक शोर पैदा करती हैं. ब्लू व्हेल की आवाज शांत समुद्र में 1,600 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है.

दरअसल, ब्लू व्हेल से भी तेज शोर स्पर्म व्हेल करती है लेकिन उनकी हाई-पिच आवाज एक सेकेंड भी बरकरार नहीं रह पाती.