पानी में नहीं डूबता है ये पत्थर, ये कही रामसेतु वाला पत्थर तो नहीं

आइए आपको बताते हैं ऐसा कौन सा पत्थर है, जो पानी में नहीं डूबता?

दरअसल, फ्यूमस पत्थर (Pumice stone) ही वो पत्थर है, जो कभी पानी में नहीं डूबता.

राम लंका पर चढ़ाई के समय वानर सेना ने नल-नील की मदद से रामसेतु बनाया था. उस पत्थर पर राम लिखकर पानी में डालने से तैरने लगता था.

कई साल के शोध के बाद वैज्ञानिकों ने रामसेतु में इस्तेमाल हुए पत्थर के वजूद को खोज निकाला.

विज्ञान की मानें, तो रामसेतु पुल को बनाने के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल हुआ था, वह खास प्रकार के पत्थर हैं. इन्हें 'प्यूमाइस स्टोन' कहा जाता है.

इस पत्थर को पूमिस स्टोन भी कहते हैं. इस पत्थर की सतह खुरदरी होती है, जिसमें अनेक छोटे-छोटे छेद होते हैं.

इसी वजह से ये स्पंज जैसा दिखाई देता है. ये पत्थर ज्वालामुखी विस्फोटक के कारण उत्पन्न होता है.

इसका रंग काला या फिर भूरा या सफेद या कुछ अलग भी हो सकता है. पूमिस स्टोन के छोटे-छोटे छेद में हवा भरी होती है.

पूमिस स्टोन का घनत्व पानी के घनत्व से बहुत ज्यादा कम होता है.