Quiz Time: आपको पता है क्या सा ऐसा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
आइए आपको बताते हैं, ऐसा कौन सा जीव है, जो ब्लेड की धार पर आसानी से चल सकता है.
दरअसल, पानी में पाया जाने वाला घोंघा ऐसा जीव है, जो बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.
घोंघे को अंगेजी में Snail कहते है, जो दुनिया में सबसे धीमी गति से चलने वाले जीवो में से एक है.
ज्यादातर घोंघे रात के समय में ही सक्रीय होते हे. घोंघे का वैज्ञानिक नाम Gastropoda है.
दरअसल, घोंघे आपको अक्शर कुछ पेड़ पर, जमीन पर, पानी में, घास के मैदानों में देखने को मिल जाएंगे.
घोंघे का शरीर मुलायम होता हे जबकि उनके शरीर पर एक कठोर आवरण होता हे जिसे शेल कहा जाता है.
इस प्राणी को खतरा लगने पर ये अपने शरीर को अपने शेल के आवरण में समेट लेता हे. इसके सिर पर 2 एंटीना होते हे. ये कीड़े का सेवन करते हैं.
घोंघे एक रेंगकर चलने वाला जिव है. इसका शिकार सांप, बड़े पक्षी समेत कई जीव करते हैं. कई जगहों पर लोग घोंघे को बड़े चाव से खाया जाता है.
घोंघे का रंग ज्यादातर भूरा और लाल हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इनका जीवनकाल लगभग 20 साल का होता है.
आपको बता दें कि कुछ घोंघे बहुत जहरीले होते हैं. इनके डंक से जान भी जा सकती है, जो समुद्र में पाए जाते हैं.