Quiz Time: ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसका पंख ही नहीं होता?
आइए हम आपको बताते हैं वह कौन सा पक्षी है, जिसका पंख नहीं होता है.
आपको बता दें कि कीवी जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
खास तौर पर न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला कीवी सबसे छोटा जीवित पक्षी है, जो उड़ नहीं सकता.
यह पक्षी न्यूजीलैंड का मूल निवासी है, जो एक बड़ी मुर्गी के आकार का होता है.
इस वर्ग में दूसरे पक्षी शुतुरमुर्ग, ईमू, कैसोवरीज़ आदि है जो कि उड़ नहीं सकते हैं.
कीवी प्राचीन पक्षियों के वर्ग Ratites का सदस्य है. इसका वैज्ञानिक नाम एप्तेरिक्स है.
पक्षी विशेषज्ञों ने इसे Apterygiformes आर्डर में शामिल किया है. कीवी शर्मीले होते हैं. इसलिए रात में ज्यादा सक्रिय होते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.