Quiz Time: क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश कौन सा है?

आइए आपको बताते हैं दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश कौन सा है.

आपको बता दें कि दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश चीन है.

दरअसल, चीन में पुस्तकों की छपाई की शुरुआत लगभग 2,000 ईसा पूर्व में हुई थी.

बाई शेंग ने मिट्टी के बर्तनों से बने अक्षरों का उपयोग करके पुस्तकें छापी थीं.

कोरिया में 12वीं शताब्दी में धातु के अक्षरों का उपयोग करके पुस्तकें छापने का आविष्कार किया गया था.

जर्मनी में 15वीं शताब्दी में जोहान्स गुटेनबर्ग ने movable type का आविष्कार किया था.

movable type ने पुस्तकें छापने की प्रक्रिया को बहुत तेज़ और आसान बना दिया.