Quiz Time: ऐसा कौन सा जीव है, जिसपर पेट्रोल डालने पर उसकी मौत हो जाती है?
आइए आपको बताते हैं किस जीव पर पेट्रोल डालने पर उसकी मौत हो जाती है.
आपको बता दें कि उस जीव का नाम बिच्छु है.
बिच्छु के ऊपर अगर पेट्रोल डाला जाए, तो वह मर जाता है.
क्या आपको पता है कि एक झटके में किसी को शिकार बना सकने वाला यह जीव एक साल तक बिना खाए जिंदा रह सकता है.
बिच्छू छोटे कीड़ों, छिपकलियों से लेकर सांप तक को खा सकते हैं.
ज्यादातर बिच्छू दो-तीन इंच के होते हैं. ये छोटे कीड़ों को तो पेडिपाल्प से पकड़ते हैं. अपने जहर से शिकार को लकवाग्रस्त कर देते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.