Quiz Time: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता?
आइए हम आपको बताते हैं ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.
दरअसल, इस सवाल को पढ़ने के बाद आपके मन में मेंढक, सांफ, कछुवा और मछली जैसे जलीय जीवों का नाम आ रहा होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका सही जवाब मेंढक है. मेंढक कभी पानी नहीं पीता है.
हालांकि, मनुष्य की तरह इसे भी पानी की जरूरत होती है. ऐसे में वह चमड़ी से पानी सोखता है. इस प्रोसेस को ऑसमोसिस कहा जाता है.
ऑसमोसिस प्रक्रिया के जरिए ही पेड़-पौधे मिट्टी में से पानी अपनी जड़ों के जरिए सोखते हैं. ऐसे ही मेंढक भी पानी पीने की जगह अपनी चमड़ी की सहायता से सोखता है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.