Quiz Time: क्या आप जानते हैं यूपी का कौन-सा जिला ताला उद्योग के लिए है प्रसिद्ध?

आइए हम आपको बताते हैं यूपी का कौन-सा जिला ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है.

उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ ज़िला ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है.

इसे 'ताला नगरी' के नाम से भी जाना जाता है. अलीगढ़ में ताले बनाने का कारोबार 200 साल पुराना है.

यहां तालों के अलावा, भवन सामग्री के लिए हार्डवेयर और बाथरूम के लिए ज़रूरी सामान भी बनाए जाते हैं. 

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.