Quiz Time: क्या आप जानते हैं नेत्रदान में आंख के किस हिस्से का दान किया जाता है?
आइए आपको बताते हैं नेत्रदान के समय आंखों के किस हिस्से का दान किया जाता है.
आप सोच रहे होंगे नेत्रदान के समय आंखों के आईबॉल, प्यूपिल, लेंस या कॉर्निया का दान किया जाता है.
इन चारो विकल्पों में से एक सही जवाब है. नेत्रदान में केवल कॉर्निया का दान और प्रत्यारोपण करना शामिल है, न कि पूरी आंख का.
अगर कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए नेत्रदान करना चाहता है तो नेत्रदान संभव नहीं है.
मृत्यु के बाद नेत्रदान के लिए 4-6 घंटे से अधिक का समय नहीं होना चाहिए. कॉर्निया डोनर को आई बैंक तक ले जाने की जरूरत नहीं है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.