Quiz Time: क्या आप जानते हैं कौन सा रेलवे स्टेशन है आधा गुजरात और आधा महाराष्ट्र में है?

आइए आपको बताते हैं, कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में, तो आधा महाराष्ट्र में है.

उस रेलवे स्टेशन का नाम "नवापुर" है, जो आधा गुजरात में, तो आधा महाराष्ट्र में है.

वहीं सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं.

पश्चिम रेलवे के इस स्टेशन की खासियत यह है कि इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात में पड़ता है.

तकनीकी तौर पर इससे यात्रियों की यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

पश्चिम रेलवे के मुंबई-अहमदाबाद और सूरत-भुसावल के दोनों सेक्शन मुंबई मंडल में आते हैं. उमरगांव स्टेशन भी बॉर्डर पर है, लेकिन पूरी ट्रेन गुजरात में खड़ी होती है.

वहीं सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं. आधा स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है और  आधा गुजरात के तापी जिले में पड़ता है.

इस स्टेशन पर टिकट बुकिंग क्लर्क स्टाफ महाराष्ट्र में बैठता है, जबकि प्लेटफार्म पर यात्रियों की सिटिंग स्टैंड गुजरात में है.