Quiz Time: क्या आप जानते हैं देश का सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
आइए आपको बताते हैं देश का सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था.
आधार कार्ड भारत में बतौर पहचान पत्र अपनी लोकप्रियता के शिखर पर है.
यूनीक आईडी के इस कार्ड के देश में अब तक 135 करोड़ से ज्यादा धारक हो चुके हैं.
दरअसल, 28 जनवरी 2009 को यूनीक आईडी वाला आधार कार्ड लॉन्च हुआ.
आधार प्रोजेक्ट का पहला कार्ड एक मराठी महिला को दिया गया था. उनका नाम रंजना सोनवने है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.