अब ये क्या नई बला है? Romance Scam का धड़ल्ले से शिकार हो रहे लोग
आज के दौर में जैसे-जैसे तकनीकियां एडवांस होते जा रही हैं, वैसे ही मार्केट में स्कैम्स भी बढ़ने लगे हैं.
आए दिन लोगों के साथ फ्रॉड होने की खबरें सामने आती हैं, जिसमें स्कैमर्स लोगों को लाखों-करोड़ों का चुना लगा रहे हैं.
अब तक तो आपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और डेटिंग स्कैम के बारे में सुना होगा, लेकिन अब मार्केट में Romance Scam तेजी से बढ़ते जा रहा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या नई बला है, तो चलिए बताते हैं क्या है Romance Scam और आप इससे कैसे बच सकते हैं?
अब लोग Tinder और Bumble जैसे डेटिंग ऐप्स पर लाइपार्टनर ढूंढ रहे हैं. इन्हीं ऐप्स के जरिए स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को प्यार के जाल में फंसाकर ठग लेते हैं. जानिए बचने के उपाय.
डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाले व्यक्ति अगर आपके प्यार में जल्दी पड़ जाए या वो आपसे बड़े-बड़े वादे करे, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि वो केवल आपको नकली प्यार के जाल में फंसाना चाहता है.
ये ध्यान दें कि डेटिंग ऐप पर जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वो असली है या नहीं. आप इसे Google Reverse Image Search का इस्तेमाल कर जान सकते हैं.
अगर आप उस व्यक्ति से पहली बार मिलने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उससे भीड़भाड़ वाली जगह पर ही मिलें. इससे आप उसके धोखे का शिकार होने से बच सकते हैं.
भूलकर भी आप ऐसे व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें, जिसे आप अच्छे तरीके से न जानते हों.
जिस देश के उप-राष्ट्रपति हुए लापता, वहां कितने भारतीय