Quiz Time: क्या आप जानते हैं उस यूरोपीय देश का नाम, जिसने बच्चों के मोबाइल और TV देखने पर लगाया बैन?

आइए हम आपको बताते हैं किस यूरोपीय देश ने 2 साल तक के बच्चों के मोबाइल और टीवी स्क्रीन देखने पर रोक लगा दी है.

आप सोच रहे होंगे की उस देश का नाम ब्रिटेन, जर्मनी या स्वीडन हो सकता है. अगर आप जानते हैं, तो बताइए.

दरअसल, जिस देश में ऐसा किया गया है, उस देश का नाम स्वीडन है.

वहीं, फ्रांस के स्कूल 15 साल से कम आयु के बच्चों के लिए स्कूल में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का परीक्षण कर रहे हैं.

ये कार्रवाई "डिजिटल ठहराव" का एक हिस्सा है. प्रयोग सफल रहा, तो इसे जनवरी में लागू किए जाने की उम्मीद है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.