फर्जी कॉल करने वालों की होगी छुट्टी, आ गया Truecaller का AI कॉल स्कैनर

ज्यादातर लोग आज स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, टेक्नॉलॉजी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी भी होने लगी है.

लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके किसी की आवाज की नकल कर लेते हैं. इसके बाद उसकी आवाज में फोन करके अन्य लोगों को फंसाते हैं. 

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए Truecaller ने नया तरीका निकाला है. आइए विस्तार से बताते हैं इसके बारे में. 

लोगों को फ्रॉड का शिकार होने से रोकने के लिए Truecaller ने एक नया फीचर डेवलप किया है, जिसका नाम AI Call Scanner है.

ये स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को सुनकर यह पता लगा सकता है कि फोन करने वाला इंसान है या कोई मशीन बोल रही है. अगर यह स्कैनर पाता है कि कोई मशीन बोल रही है, तो वो आपको बता देगा कि यह फ्रॉड कॉल है.

ट्रूकॉलर का ये फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में शुरू हुआ है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में ये भारत और दूसरे देशों में भी आ जाएगा. 

ट्रूकॉलर का कहना है कि उनके 40 करोड़ से ज्यादा लोग हर महीने इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं. इससे पता चलता है कि आजकल हर किसी को धोखाधड़ी से बचने के लिए ऐसे ही किसी टूल की जरूरत है.

ट्रूकॉलर के इस AI कॉल स्कैनर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन 14.6 होना चाहिए.

साथ ही, ये फीचर फिलहाल ट्रूकॉलर के प्रीमियम प्लान में ही मिलेगा लेकिन आप इसे फ्री ट्रायल के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

एआई कॉल स्कैनर को चालू करने का तरीका इसके लिए फोन में ट्रूकॉलर को बतौर मेन कॉलिंग ऐप सेट करें. ऐसे में अगर कोई संदिग्ध कॉल आएगी, तो 'Start AI Detection' शुरू करें.

इसके थोड़ी देर बाद कॉल रुक जाएगा, क्योंकि AI सामने वाले की आवाज रिकॉर्ड कर विश्लेषण करेगा. जांच में आपको फौरन पता चल जाएगा कि ये आवाज इंसान की थी या मशीन की.