महाशिवरात्रि से पहले बाबा महाकाल का श्री होलकर मुखौटा श्रृंगार, देखें

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. महाशिवरात्रि से पहले उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर में शिव नवरात्रि पर बाबा महाकाल का श्रृंगार किया जाता है.

शिव नवरात्रि महोत्‍सव 29 फरवरी को शुरू हुआ. 9 दिनों तक भगवान महाकाल का श्रृंगार किया जा रहा है. बाबा महाकाल अपने अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं.

शिव नवरात्रि के पांचवें दिन 4 मार्च को बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया. आइए देखतें हैं महाकाल का अद्भुत रूप

शिव नवरात्रि के पांचवें दिन महाकाल के होलकर शृंगार का दिन होता है.

श्री होलकर मुखौटा शृंगार में महाकाल का भव्य शृंगार किया गया. महाकाल को शाही होलकर पगड़ी के साथ चांदी का भव्‍य मुखौटा पहनाया गया.

महाकाल का ये रूप बेहद अद्भुत और भव्‍य है. इस रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों का ताता लगता है.

श्री होलकर मुखौटा शृंगार के बाद महाकाल का मन महेश शृंगार, उमा महेश शृंगार, शिव तांडव शृंगार होगा. वहीं, महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल दूल्‍हा बनेंगे.