अबू धाबी के रेगिस्तान के बीच बना भव्य हिंदू मंदिर, देखें इसकी दिव्यता
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबू धाबी के रेगिस्तान के बीच अयोध्या जैसा एक भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. इस मंदिर का नाम Baps हिंदू मंदिर है, जो Baps संस्था के नेतृत्व में बना है.
700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है.
इस मंदिर को बनाने में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. ये मंदिर देश के सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करेगा.
इस मंदिर में 18 लाख ईंट का इस्तेमाल किया गया है.
मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए वॉटरफॉल का भी निर्माण कराया गया है. जो पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती के सोर्स को रिप्रेजेंट करेगा.
मंदिर के बाहर 96 घंटियां लगाई गई हैं. वहीं, मंदिर के पत्थरों पर रामायण और महाभारत के महत्वपूर्ण क्षणों का वर्णन किया गया है.
इस मंदिर में कई हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले हिंदू देवी-देवताओं को स्थापित किया जाएगा.
बता दें कि 14 फरवरी को इस मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा.
18 फरवरी से इस मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.