जानिए कब पीपल का उगना होता शुभ, ये हैं 5 नियम 

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लेकर खास नियम हैं. इसका सीधा असर आपकी सेहत, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ पौधों को लगाना बेहद शुभ होता है.

कुछ पौधे घर के लिए अशुभ होते हैं, लेकिन घर में पीपल का उगना हर बार अशुभ नहीं होता. जानें इससे जुड़े खास नियम. 

ज्योतिष के अनुसार घर के अंदर या घर के आंगन में पेड़ लगाने का क्या मतलब है. वहीं, घर के बाहर  पेड़ लगाए जा सकते हैं.

वास्तु जानकारों के अनुसार अगर शुभ पेड़ों को घर के बाहर सही दिशा में लगा लिया जाए, तो व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.   

दरअसल, कई ऐसे पेड़ हैं, जिन्हें घर में या घर के बाहर लगाना बहुत शुभ माना गया है, लेकिन कई बार घर की छत पर कुछ पौधे उग आते हैं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैं. 

आपने देखा होगा घर में पीपल का पौधा भी अपने आप आ जाता है. अगर पीपल के पेड़ में 1000 से कम पत्ते हैं, तो उसे पौधे की श्रेणी में रखा जाता है. अगर वह सही जगह से नहीं है, तो उन्हें निकाल सकते हैं.

ऐसे में आप इसे एक जगह से निकालकर दूसरी जगह लगा सकते हैं. अगर किसी पीपल के पेड़ में 1000 पत्तों से ज्यादा हैं, तो उसे निकालना न निकालें. 

अगर घर में पीपल पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो मन में भूत-प्रेत और आत्माओं का डर बना रहता है. जैसे जैसे पेड़ बढ़ता है, घर में समस्या भी बढ़ती जाती है. 

वास्तु शास्त्र की मानें, तो अगर घर में लगे कांटे या दूध वाले पेड़ को काटा न जा सके, तो उसके पास शुभ पेड़ों लगा दें.