UPI Payment System: अब UPI से कर सकेंगे 5 लाख का पेमेंट, जानिए कब मिलेगी सुविधा
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पेमेंट आने के बाद से ज्यादातर लोग भुगतान के लिए लोग UPI पर निर्भर हो गए हैं.
अगर आप भी अपने ज्यादातर भुगतान के लिए यूपीआई पर निर्भर रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
UPI की पेरेंट कंपनी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने ऑनलाइन पेमेंट की सीमा पांच लाख रुपये तक बढ़ा दी है.
खास बात ये है कि ये सुविधा खास श्रेणी के लोगों के लिए उपलब्ध होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई पर यह सुविधा 15 सितंबर से लागू हो जाएगी.
यानी 15 सितंबर से उपभोक्ता आसानी से यूपीआई के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे.
NPCI की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ खास श्रेणियों के लिए यूपीआई में प्रति लेन-देन सीमा बढ़ाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी.
इसी मद्देनजर एनपीसीआई ने सभी बैंकों, पीएसपी और यूपीआई ऐप को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए कुछ श्रेणियों में लेन-देन की सीमा बढ़ाई जाए.
कल यानी 15 सितंबर से यूपीआई यूजर्स 5 लाख रुपये तक एक बार में ट्रांसफर कर सकते हैं.
हालांकि, कुछ केटेगरी में 5 लाख के ट्रांसफर करने की अनुमति होगी. जैसे टैक्स भुगतान, अस्पताल बिल, एजुकेशनल सर्विस और IPO.