International News: जानिए क्यों Donald Trump ने दी Google को धमकी,  चुनाव जीतकर करेंगे एक्शन

अमेरिका में जल्द राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के उम्मीदवार एक बार फिर चर्चा में हैं. 

डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव जीतते हैं तो वह Google के नए टैब खोलने के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करेंगे.

उनका दावा है कि कंपनी केवल उनके बारे में "बुरी कहानियाँ" प्रदर्शित करती है. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में गूगल के बारे में अपने दावे का कोई सबूत नहीं दिया. 

ट्रंप ने कहा कि "यह निर्धारित किया गया है कि Google ने अवैध रूप से डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में केवल बुरी कहानियां प्रकट करने और प्रदर्शित करने के एक सिस्टम का उपयोग किया है.

ये कुछ इस उद्देश्य के लिए बनाई गई हैं, वहीं उसी समय, डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में अच्छी कहानियां प्रकट कर रही हैं. " 

ट्रंप ने कहा कि "यह एक अवैध गतिविधि है और उम्मीद है कि न्याय विभाग चुनावों में इस जबरदस्त हस्तक्षेप के लिए उन पर आपराधिक मुकदमा चलाएगा." 

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो देश के कानून के अधीन मैं चुनाव जीतकर संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करूंगा.

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने साल 2019 में भी गूगल के बारे में ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि गूगल ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके बारे में निगेटिव न्यूज को सपोर्ट किया. गूगल ने उस समय दावों को खारिज किया था. 

आपको बता दें कि बीते कुछ हफ्तों में पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने दोबारा आरोप लगाया है. जुलाई में ट्रम्प की हत्या के प्रयास के कुछ दिनों बाद एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में गूगल पर पूर्व राष्ट्रपति पर सर्च बैन लगाने का आरोप लगाया.