रेल यात्रियों की होटल बुकिंग से छुट्टी, स्टेशन पर मिल रही 100 रुपये में होटल जैसी सुविधा
अगर आप ज्यादातर ट्रेन से सफर करते हैं, तो कई बार गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान कई बार रूम भी नहीं मिल पाता और परेशानी होती है. ये खबर आपके लिए है.
रेलवे की तरफ से पिछले दिनों शुरू की गई सुविधा के तहत आपको रूम लेने के लिए होटल-होटल भटकने की जरूरत नहीं है.
रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
भारतीय रेल त्योहारों और गर्मियों के दौरान भीड़ के मद्देनजर स्पेशल रेलगाड़ियां का परिचालन करता है. इस सुविधी से यात्रियों को बहुत लाभ मिलता है.
आइए हम आपको बताते हैं रेलवे से जुड़े नियम. इसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. इस तहत रेलवे स्टेशन पर यात्री को रुकने की सुविधा भी दी जाती है.
ज्यादातर लोग स्टेशन पर समय गुजारने के लिए आसपास होटल ढूंढते हैं. इसके लिए ज्यादा किराया भी देना पड़ता है. आपको ये पता नहीं होता कि स्टेशन पर ही कम किराये में कमरा मिल जाता है.
इन कमरों में किराया न के बराबर और सुविधाएं होटल जैसी होती है. आइए बताते हैं आप ये होटल कितने रुपये में और कैसे बुक कर सकते हैं?
अगर आपको ट्रेन के सफर के दौरान स्टेशन पर रुकना पड़े, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. स्टेशन पर ही आपको कमरा मिल जाएगा.
इसलिए होटल जाकर कमरा लेकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं. ये कमरे भी एसी वाले होते हैं. यहां भी होटल की तरह जरूरत की हर चीज होती है.
खास बात ये है कि रातभर रुकने के लिए इन कमरों का किराया 100-700 रुपये तक हो सकता है. अगर आपको भी चाहिए स्टेशन पर कमरा, तो फॉलो करें...
ऐसे बुक करें कमरा
1. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करना होगा.
2. इसके बाद लॉगइन करें और मॉय बुकिंग के ऑप्शन पर जाएं.
3. यहां आपको टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्शन दिखाई देगा.
4. यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का ऑप्शन मिलेगा.
5. यहां आपको अपनी निजी और यात्रा संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी.
6. यहां पेमेंट करने के बाद आपका कमरा बुक हो जाएगा.